दिल्ली: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को 18वीं लोेकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। उन्होने लेने के बाद संसद में जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। इसको लेकर बीजेपी और सत्ता पक्ष की ओर से आपत्ति दर्ज की गई और दोबार सांसद पद की शपथ लेने की मांग उठने लगी।
Arvind kejriwal को दिल्ली हाईकोर्ट से लगा झटका, निचली अदालत का फैसला रद्द
ओवैसी ने शपथ लेने के बाद सबसे पहले जय भीम बोला, इसके बाद जयमीम बोला, जय तेलंगाना बोला और अंत में जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। इस दौरान उन्होने कहा कि मै भारत में हाशिए पर पड़े लोगों के मुद्दों को ईमानदारी से उठाता रहूंगा।
जय फिलिस्तीन के नारे के बाद सियासत
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, “आज AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में जय फिलिस्तीन का जो नारा दिया है वह बिल्कुल गलत है। यह सदन के नियम के खिलाफ है। ये भारत में रहकर भारत माता को जय नहीं बोलते… लोगों को समझना चाहिए कि ये देश में रहकर असंवैधानिक कार्य करते हैं।”
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “किसने क्या कहा, क्या नहीं कहा सब आपके सामने है। हमने कहा- ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन’… यह कैसे(संविधान के) खिलाफ है?…”