लातेहार : सरकार द्वारा वज्रपात को लेकर चलाई जा रही जागरुकता की मुहिम कम नहीं कर रही है । बारिश के मौसम में वज्रपात से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है । सबसे दुखद पहलू है कि इन मौतों में सबसे अधिक शिकार छात्र हो रहे हैं । ताजा मामला है लातेहार का जहां फुटबॉल मैदान में वज्रपात गिरने से दो छात्रों की मौत हो गई ।
मैच के दौरान वज्रपात
लातेहार एकीकृत प्रखंड बालूमाथ के इटके ग्राम के मदरसा शमशान घाट के मैदान में गुरुवार को फुटबॉल मैदान में हुए बज्रपात से दीपक कुमार 18 वर्ष पिता रमेश साव ग्राम कोईद सोपारान थाना टंडवा एवं वीरेंद्र गंझु 22 वर्ष पिता रमोदी गंझु ग्राम बरनी थाना बरियातू निवासी की मौत हो गई हुई।
पेनाल्टी शूट आउट खत्म होते ही गिरी बिजली
फुटबॉल मैच खेल रहे अन्य खिलाड़ियों के सहयोग से सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक डॉ सुरेन्द्र कुमार द्वारा दीपक कुमार एवं वीरेंद्र गंझु को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बरीखाप एवं लेड़ाई ग्राम के बीच फुटबॉल मैच खेला जा रहा था ।इसी बीच मैच के दौरान पेनल्टी शूट मारा जा रहा था। ज्योही पेनल्टी शूटआउट समाप्त हुआ इसी बीच बज्रपात हो गया ।
लातेहार के कई दलित खिलाड़ी हुए घायल
वही करन गंझु 14 वर्ष पिता अमिन गंझु, नागेश्वर गंझु 26 वर्ष पिता हिरदू गंझु ,बबन गंझु13 वर्ष पिता धर्मदेव गंझु, पिंटू गंझु 19 वर्ष पिता सुरेंद्र गंझु, गोपाल गंझु 14 वर्ष पिता अमृत गंझु, महेंद्र गंझु 25 वर्ष पिता बंधन गंझु,लालमोहन गंझु 26 वर्ष पिता पेटर गंझु, पिंकू गंझु 26 वर्ष पिता बीफा गंझु शिवशंकर गंझु 28 वर्ष पिता एतवा गंझु सभी ग्राम बारीखाप थाना बरियातू, दीपक गझू 26 वर्ष पिता एतवा गंझु, डब्लू गझू 21 वर्ष पिता धर्मदेव गंझु ग्राम हरदिया घायल हो गया।
वज्रपात की चपेट में आई गाय
इस वज्रपात से इटके ग्राम निवासी अख्तर मियां का एक दुधारू गाय की भी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया ।बालूमाथ एसडीओपी आशुतोष कुमार सत्यम ने बालूमाथ सीएचसी पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी लिया ।