दिल्ली: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हे तिहाड़ जेल से लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी। अवकाशकालीन पीठ के न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष अरविंद केजरीवाल को पेश किया गया।
Loksabha Speaker Election: ओम बिरला फिर से बने अध्यक्ष, पीएम और नेता प्रतिपक्ष ने आसन तक पहुंचाया, मोदी और राहुल ने एक दूसरे से मिलाया हाथ
सीबीआई ने केजरीवाल को कोर्ट में पेश करने के बाद कस्टडी में लेने की मांग की। केजरीवाल की गिरफ्तारी के कारण यह था कि वह उस कैबिनेट के हिस्सा थे जिसने शराब नीति को मंजूरी दी थी। सीबीआई ने आरोप लगाया कि रिश्वत लेने के बाद दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 में हितधारकों के मन मुताबिक संशोधन किये गए।
राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान केजरीवाल की तबियत बिगड़ गई। शुगर लेवल गिरने की वजह से तबियत बिगड़ गई उसके बाद उनको कोर्ट से बाहर ले जाया गया और डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच गई।राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक्साइज पॉलिसी मामले में 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया।