दिल्ली : अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। एक साल पुराने कथित जबरन वसूली के मामले में पुलिस ने नरेश बालियान को पुलिस ने पहले हिरासत में लिया फिर बाद में उन्हे अरेस्ट कर लिया।
चंपई सोरेन की वापसी का प्लान बना रही JMM, क्या इस ऑफर से मान जाएंगे कोल्हान टाइगर?
नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू के कथित ऑडियो के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम ने आम आदमी पार्टी के विधायक को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी के विधायक जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे इसलिए उन्हे गिरफ्तार किया है और अब कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
विधानसभा चुनाव में हार को लेकर बुलाई गई बैठक में नहीं पहुंचे चंपाई सोरेन और सीता सोरेन, प्रत्याशियों और प्रभारियों की बुलाई गई थी बैठक
दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के विधायक की गिरफ्तारी ने राजनीतिक तापमान को गर्म कर दिया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को जबरन वसूली के मामले (FIR नंबर 191/23) में हिरासत में लिया था। जांच में बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच बातचीत की एक कथित ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद गिरफ्तारी की गई है। कथित तौर पर बातचीत में व्यापारियों से फिरौती की रकम वसूलने के बारे में चर्चा हुई थी।BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कथित ऑडियो क्लिप जारी की थी, इसके बाद बालियान के खिलाफ एक्शन हुआ है।