डेस्कः केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सिमडेगा के नानेसेरा गांव के रहने वाले जवान किशोर बाड़ा शहीद हो गये है। सेना के शहीद जवान के पार्थिव शरीर हो लेह से पैतृक गांव भेजा जा रहा है।
शहीद CRPF जवान सुनील कुमार मंडल को राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
सिमडेगा के जवान किशोर बाड़ा के शहीद होने से मर्माहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से सिमडेगा से जवान किशोर बाड़ा जी एवं एक और अन्य जवान के शहीद होने का दुःखद समाचार मिला है।मरांग बुरु शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें।
लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से सिमडेगा से जवान किशोर बाड़ा जी एवं एक और अन्य जवान के शहीद होने का दुःखद समाचार मिला है।
मरांग बुरु शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें। pic.twitter.com/IRs2SmPjtL
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 23, 2025