धनबाद: लोकसभा के चुनावी समर में धनबाद की लोकसभा सीट सबसे हॉट मानी जा रही है। यहां 25 मई को मतदान होना है उससे पहले जोड़-तोड़ की पूरी कोशिश की जा रही है। धनबाद सीट पर जीत हार तय करने में सिंह मेंशन का फैक्टर माना जाता रहा है। धनबाद सीट पर बीजेपी की ओर से जहां ढुल्लू महतो उम्मीदवार है तो वही कांग्रेस की ओर से बेरमो विधायक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह चुनाव मैदान में है। अनूप सिंह की सक्रियता से धनबाद की सीट पर समीकरण बदल गया है। अनुपमा सिंह के समर्थन में बीजेपी के पूर्व विधायक संजीव सिंह के भाई मनीष सिंह उतर आये है। मनीष सिंह धनबाद के अलग-अलग इलाकों में जाकर कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे है।
जमशेदपुर में केजरीवाल ने आदिवासी अस्मिता को ललकारा, कहा कमल को एक भी वोट आदिवासियों से होगी गद्दारी ; संबित पात्रा को भगवान जगन्नाथ को मोदी का भक्त वाले बयान पर घेरा
सिंह मेंशन, रघुकुल और राज सिन्हा का साथ
मनीष सिंह उर्फ सिद्धार्थ गौतम जनता मजदूर संघ के महामंत्री है, कोयला मजदूरों के बीच उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। सिद्धार्थ गौतम बीजेपी के पूर्व विधायक कुंती सिंह के बेटे और पूर्व विधायक संजीव सिंह के भाई है। इसके साथ ही वो बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह के देवर भी है। मनीष सिंह के कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में उतर जाने से बीजेपी उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ गई है।
अनुपमा सिंह को बीजेपी के एक बड़े खेमे का समर्थन मिल रहा है। धनबाद विधायक राज सिन्हा भी अंदरखाने अनुपमा सिंह का समर्थन कर रहे है जिस वजह से बीजेपी ने उन्हे नोटिस भी जारी कर दिया है। राज सिन्हा के अलावा बीजेपी के कई मंडल अध्यक्ष खुलकर अनुपमा सिंह के समर्थन में आ गये है। अनुपमा सिंह को एक ओर जहां सिंह मेंशन के मनीष सिंह का साथ मिल रहा है तो दूसरी ओर झरिया से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी अनुपमा सिंह के लिए वोट मांग रही है। पार्टी और परिवार लाइन से हटकर अनुपमा सिंह को मिल रहे समर्थन से बीजेपी उम्मीदवार घिरते जा रहे है। इससे पहले पूर्व मंत्री सरयू राय भी अपना खुला समर्थन अनुपमा सिंह को दे चुके है। ढुल्लू महतो के खिलाफ वो लगातार हमलावर है। अनुपमा सिंह के समर्थन में दलों की दीवार टूटती नजर आ रही है , माना जा रहा है कि निरसा और सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में भी पार्टी लाइन से हटकर अनुपमा सिंह को समर्थन मिल रहा है।