लोहरदगा: ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल बक्शी डीपा लोहरदगा में धूमधाम के साथ , वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ । आकर्षक मार्च फास्ट का सलामी लेने के उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला के पुलिस कप्तान हारिस बिन जमां ने विद्यालय परिसर में छात्रों और अभिभावकों की खचाखच भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र निश्चित रूप से जिला एवं राज्य का नाम रोशन करते हुए देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि मैं इस विद्यालय में पहली बार आकर यह अनुभव किया हूं कि यहां के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में काफी प्रतिभावान हैं और विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षक उन्हें ईमानदारी से गढ़ने का काम कर रहे हैं। हारिस बिन जमां ने कहा कि विद्यालय का लक्ष्य ही होता है वहां अध्यनरत छात्रों का सर्वांगीण विकास करना और इस कार्य में विद्यालय सफल होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि छात्रों को अच्छे और सकारात्मक सवाल पूछने के लिए हमेशा प्रेरित करें, क्योंकि जो छात्र जितना अधिक सवाल पूछेगा उसका मानसिक सजगता और परिपक्वता उतनी ही तेजी से होगी। आप सभी छात्र मोबाइल से दूर रहे और विद्यालय आने-जाने के क्रम में यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रहें।
पुलिस कप्तान ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के मैदान में कोई हारता नहीं है बल्कि किसी न किसी रूप में जितता हीं है । उन्होंने विद्यालय संचालक को बधाई देते हुए कहा कि आपने इस उपेक्षित क्षेत्र में विद्यालय की स्थापना कर जो अनूठा और सराहनीय कार्य किया है उसके लिए आने वाली कई पीढ़ी आपकी ऋणी रहेगी। यह पवित्र कार्य सही मायने में आपके जीवन को सार्थक बना दिया । विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह ने छात्रों से कहा कि हम आपको बहुत कुछ देना चाहते हैं, आप लेने के लिए हमेशा तैयार रहिए। उन्होंने कहा कि खेल का मैदान अनुशासन और सद्भावना सीखने का सबसे बड़ा केंद्र होता है। प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय स्थापना काल से ही मेरा यह प्रयास रहा है कि इस विद्यालय को इस ढंग से विकसित किया जाए कि यहां पढ़ने वाले छात्र सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ें और यहां के बच्चों को अच्छी पढ़ाई के नाम पर रांची, पटना, दिल्ली और कोटा जैसे स्थानों में जाना ना पड़े और इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस विद्यालय में सभी फैकल्टी में योग्य शिक्षकों को नियुक्त किया है और यहाँ विषय शिक्षक, संगीत, खेलकूद, आर्चरी, कला, नृत्य आदि के दक्ष शिक्षक कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि यहां के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद आर्चरी इत्यादि में प्रत्येक वर्ष राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर पदक जीतते रहे हैं और जिला तथा राज्य को गौरवान्वित करते रहे हैं।
सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित टाइनी टास्क के डायरेक्टर और पूर्व रणजी क्रिकेट खिलाड़ी आजातशत्रु ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए जिस चीज की भी आवश्यकता होती है प्रबंधन उसे अविलंब मुहैया कराता है और विद्यालय में अनुशासन तथा सद्भावना का माहौल बनाकर विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार आगे बढ़ाने का कार्य किया जाता है। विद्यालय के प्राचार्य एसके झा ने विद्यालय में वर्ष भर आयोजित होने वाली संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी देते हुए छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की । उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से विद्यालय के प्राचार्य एस के झा के निर्देशन, खेल शिक्षक एस सुजाउद्दीन राजा,अरूण बडाईक, नरेश लागूरी की देखरेख एवं सभी शिक्षकों के अथक प्रयास से कार्यक्रम का संचालन हो रहा था जिसका आज काफी भव्यता के साथ समापन हुआ । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों का योगदान सराहनीय रहा।