रांचीः झारखंड में बीजेपी ने चुनावी मोर्चा पूरी तरह से खोल दिया है । प्रदेश प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हेमंता विश्वा सरमा के एक के बाद एक दौरे से आगे अब कमान खुद गृहमंत्री अमित शाह संभालने वाले हैं । बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह बीस जुलाई को रांची आ रहे हैं ।
20 जुलाई को अमित शाह का दौरा
रांची में झारखंड बीजेपी की एक दिवसीय विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति बैठक 20 जुलाई को धुर्वा स्थित जगन्नाथ मैदान में आयोजित की गई है । इस बैठक में मंडल से लेकर प्रदेश स्तर के पार्टी पदाधिकारी,कार्यसमिति सदस्य ,सभी सात मोर्चो के पदाधिकारी ,कार्यसमिति सहित विभाग और प्रकोष्ठ के सूचीबद्ध कार्यकर्ता शामिल होंगे। अमित शाह इस सभा में अपने कार्यकर्ताओं में चुनावी की तैयारियों में लग जाने के लिए आह्वान करेंगे । बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में यह बैठक होगी ।
खूंटी जाएँगे हेमंता विश्वा सरमा
झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और असम सरकार के मुख्यमंत्री हेमंता विश्व सरमा 16जुलाई को कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । बीजेपी की विज्ञप्ति के मुताबकि हेमंता रांची से सड़क मार्ग द्वारा तोरपा और फिर खूंटी जायेंगे। झारखंड बीजेपी के सह प्रभारी ममरला में तोरपा विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मान एवम विधानसभा स्तरीय विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे।अपराह्न में वे खूंटी विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 17 जुलाई को महानगर कार्यालय में आयोजित रांची विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मान एवम विधानसभा क्षेत्र स्तरीय विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे।
बाबूलाल मरांडी ने जेएमएम पर किया हमला
बीजेप के प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को धनवार विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मान एवम विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। मरांडी ने कहा कि बीजेपी विचार आधारित कार्यकर्ताओं की पार्टी है। कार्यकर्ता ही पूंजी है।आज भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ही विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है। उन्होंने कहा कि इंडी एलायंस के दुष्प्रचार और भ्रम के बाद भी जनता ने भाजपा और एन डी ए पर भरोसा किया। जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है।