रांची : बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटले और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर के मामले में दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अमीषा पटेल के वकील ने पैसा लौटाने के लिए और समय देने की कोर्ट से मांग की। वही शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के वकील विजयलक्ष्मी ने इसका विरोध किया और कहा कि अमीषा की ओर से मामले को टालने के लिए ऐसी बातें कही जा रही है।
दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई तिथि 29 जनवरी को निर्धारित की है। इससे पहले मामले में दोबारा गवाही के लिए बुलाये गए अजय कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह का प्रति परीक्षण पूरा हो चुका है। दोनों पक्षों की ओर से गवाही की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर का धारा-313 के तहत बयान दर्ज कराना रह गया है।
दरअसल फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करया था और उनपर दो करोड़ रूपयें लेकर वापस नहीं लौटाने का आरोप लगाया था।