रांची: कांग्रेस पार्टी की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जल्द जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्त करने को लेकर चिट्ठी लिखी है। अपने पत्र में अंबा प्रसाद ने प्रतियोगिता परीक्षाओं में देरी को देखते हुए जेपीएससी अध्यक्ष और जेपीएससी-जेएसएससी परीक्षाओं का कलेंडर जारी करने की मांग की है। अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बातें भी रखी।
हेमंत कैबिनेट में 12 एजेंडों पर लगी मुहर, MSME विशेष छूट विधेयक को मंजूरी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका नियमावली में संशोधन
जेपीएससी अध्यक्ष जल्द नियुक्ति करने की मांग को लेकर लिखी गई चिट्ठी में अंबा प्रसाद ने लिखा है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही देरी से लाखों युवाओं के भविष्य पर अनिश्चितता बनी हुई है। सरकार ने पहले ही यह प्रस्ताव पास किया है कि एक महीने के भीतर JSSC और JPSC की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जाएगा और हमें पूरा विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री जी इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे, जिससे राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को उनका हक मिल सके।