रांची : बड़गांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी है। इसी बीच अंबा प्रसाद ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। अंबा ने कहा है कि उसने बीजेपी का ऑफर ठुकराया इसलिए छापेमारी की जा रही है।
अंबा ने अपने ठिकानों पर हुई छापेमारी को लेकर कहा है कि एनटीपीसी और अडाणी के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से उनके खिलाफ ईडी की कार्रवाई हो रही है। उन्होने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उन्हे हजारीबाग और चतरा से चुनाव लड़ने का ऑॅफर दिया था उन्होने ऑफर को ठुकरा दिया इसलिए उनके आवास पर ईडी ने छापेमारी की है। बीजेपी के कई नेता चुनाव लड़ने का दवाब बना रहे थे, मना करने पर राजनीतिक विद्वेष के तहत कार्रवाई की गई है।
जानिये क्या है मामला
हजारीबाग के हुरहुरू स्थित जिस जमीन को लेकर पिछले साल हंगामा हुआ था, वह खास महल की है। उसका मौजा कैंटोनमेंट थाना नंबर 157, भवन पट्टा होल्डिंग नंबर 302, प्लाट संख्या 872, 1235, 873, 1336, 893 व 1337 है। जमीन का रकबा 25 डिसमिल, 15 डिसमिल व 10 डिसमिल है। यानि 50 डिसमिल। इस जमीन के आधे हिस्से पर चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा था। जिसका विरोध हुआ था, इसके बाद प्रशासन के हस्तक्षेप पर 11 नवंबर 2023 को चहारदीवारी निर्माण बंद करवा दिया गया। प्रशासन ने योगेंद्र साव के साथ लीजधारक को भी नोटिस भेजा था। जमीन की लीज मोहम्मद अहसान के नाम से थी, जो 31 मार्च 2008 को खत्म हो गई थी। यह जमीन सरकारी है। बाद में प्रशासन ने इस जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया था।