झारखंड में चार सीटों पर सुबह से मतदान जारी है । राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मतदान किया है । चारों सीटों पर भारी संख्या में वोटर्स कतार में नजर आ रहे हैं।
राष्ट्र प्रथम के भाव को लेकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मतदान किया।
📍चंदनकियारी
याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान! pic.twitter.com/v7xpEkKvl7
— Amar Kumar Bauri (Modi Ka Parivar) (@amarbauri) May 25, 2024
आज मैंने श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, राँची में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सभी मतदताओं से मेरा आग्रह है कि वे भी अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।#ElectionDay#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/VgjLteD9UY— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) May 25, 2024