रांची/रामगढ़ : अमन साहू के गैंग के मयंक सिंह ने जमीन खरीद बिक्री करने वालों के नाम धमकी भरा एक पोस्ट लिखा है। सोशल मीडिया पर लिखे गए लंबे चौड़े पोस्ट में मयंक सिंह ने चेतावनी दी है। अपने पोस्ट में उसने लिखा है “पतरातू डैम से लेकर हरिहरपुर रोड और रैम हरियाणा की सीमा तक किसी भी तरह का ज़मीन ख़रीद बिक्री करारनामा यार निर्माण कार्य मेरे किसी भी विरोधी ग्रो याहू से जुड़े लोगों और योगेंद्र साव और उनसे जुड़े लोगों से रवैया नहीं करेंगे किसी भी परिस्थिति में अगर ये पाया जाता है कि जानबूझकर कुछ ज़मीन दलाल यह रवैया इससे तो का माहौल ख़राब करने के लिए कुछ इस तरह का काम करते हैं तो उसकी खोपड़ी खोल दी जाएगी गैंग के बिना अनुमति के यहाँ एक ही ज़मीन का काम नहीं ख़रीदने वाले और बेचने वाले अकेला ऐसा करते हैं अंजाम हूँ रखने के लिए तैयार”
अमन सिंह गैंग ने कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव को जमीन नहीं बेचने की धमकी भी दी है। इस इलाके में योगेंद्र साव और अमन सिंह गिरोह में टकराव की स्थिति बनी रहती है। अपने धमकी में मयंक सिंह ने सीधे तौर पर अंबा के परिवार को टारगेट किया है।