रांचीः JSSC-CGL परीक्षा में कथित लीक मामले में आयोग ने आरोप लगाने वाले छात्रों से दोबारा सबूत मांगा है । छह छात्रों ने जो सबूत के तौर पर जो सीडी दी थी वो खाली निकली । आयोग ने कई बार सीडी की जांच की और फाइल तलाशने की कोशिश की लेकिन वो सीडी खाली निकली । गौरतलब है कि गुरुवार को बड़ी संख्या में छात्रों हंगामा करने के बाद जेएएसएसी कार्यालय में जाकर सीडी जमा किया और पेन ड्राइव जमा किया था ।
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि JSSC-CGL परीक्षा में कथित लीक का आरोप लगाने वाले छात्रों ने एक पेन ड्राइव और एक सीडी दी थी जिसमें दावा किया गया था कि पेपर लीक के पर्याप्त सबूत हैं लेकिन जांच में सीडी बिल्कुल खाली निकली ।आयोग ने सीडी और पेन ड्राइव जमा करने वाले छात्रों को फोन करके तीस सितंबर तक सीडी जमा करने का आग्रह किया है ।
बताया जा रहा है कि छात्रों के समूह ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को जो सीडी थी उसमें बेथनी कॉन्वेंट स्कूल के बाहर एक छात्र ने २२ सितंबर की प्रथम पाली की परीक्षा शुरु होने से पहले किसी अन्य एक छात्र को फोन पर बातचीत कर उत्तर लिखते हुए देखा था तब उस छात्र ने खुद भी उत्तर नोट किया और परीक्षा के बाद मिलाया जो पूरी तरह मिल जाने का सबूत है । छात्रों ने ये भी कहा कि जिस छात्र ने आंसर मिलाया वो बातचीत करने के लिए तैयार है । लेकिन आयोग ने जब सीडी की जांच की तो वो खाली निकली ।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने छात्रों को तीस सितबंर तीन बजे तक सबूत देने का निर्देश दिया है ताकि कार्रवाई की जा सके । हांलाकि सीडी के अलावा जो पेन ड्राइव दिया गया उसमें डाटा है और उसके अंदर क्या है इसका खुलासा होना बाकी है । आरोप लगाने वाले छात्रों ने राज्यपाल से इसकी शिकायक की थी जिसके बाद राज्यपाल ने जेएसएससी को जांच के निर्देश दिए थे