रांची: टेंडर मैनेज घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर पीएमएलए की विशेष अदालत में शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।बाद में कोर्ट ने पूर्व मंत्री की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को दी बड़ी राहत, शराब नीति मामले में मिली जमानत, 17 महीने बाद आएंगे जेल से बाहर
पीएमएलए के विशेष अदालत में बुधवार को आलमगीर आलम की ओर से उनके वकील बहस की और शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जोरदार बहस की गई। बहर से दौरान विशेष लोक अभियोजक ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को पूरे मामले का मास्टरमाइंड बताते हुए जमानत याचिका का विरोध किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया।
विनेश फोगाट को मिल सकता है सिल्वर मेडल, CAS में पैरवी के लिए तैयार हुए हरीश साल्वे
आलमगीर आलम के ओएसडी और उसके सहायक के घर हुई ईडी छापेमारी में मिले कैश और दस्तावेज के आधार पर 15 मई को आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव और आईएएस अधिकारी मनीष रंजन से भी पूछताछ की थी।