आराः भोजपुर जिले में जिला पुलिस बल और विशेष कार्य बल की संयुक्त कार्रवाई उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में हुई। कुख्यात बूटन चौधरी के घर से पुलिस की टीम ने एके-47 और हैंड ग्रनेड बरामद किया है।
बिहार के वैशाली में भीषण सड़क हादसा, दुल्हन समेत चार की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने मौके से बूटन चौधरी के बड़े भाई और मुखिया पति उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है। बूटन चौधरी फरार चल रहा है। उपेंद्र चौधरी की पत्नी उपेंद्र देवी बेलाउर पंचायक की मुखिया है। एसटीएफ और उदवंतनगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर ये कामयाबी पाई। इस मामले में बूटन चौधरी और उपेंद्र चौधरी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यूपी की लेडी सिंघम श्रेष्ठा ठाकुर पर उनके पति ने जेल से छूटने के बाद लगाये गंभीर आरोप, बिहार के रहने वाले रोहित राज सिंह रांची में चलाते थे स्कूल
बूटन चौधरी और उसके भाई उपेंद्र चौधरी का आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों पर पांच-छह केस हैं। बूटन बेलाउर पंचायक के बीडीसी सदस्य की हत्या में तीन माह पहले जेल से बाहर आया था। एसपी राज ने बताया कि एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड बरामद किये गये है। साथ ही बूटन के भाई उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। इनामी बूटन चौधरी के बेलाउर गांव स्थित घर से एके-47 राइफल और बम होने की सूचना मिली थी। एसटीएफ और उदवंतनगर थाने की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान उसके घर से एक एके-47 राइफल, एके-47 की 43 गोली लोड दो मैगजीन, दो हैंड ग्रेनेड और इंसास राइफल के दो मैजीन बरामद किये गये है। कुछ नकद भी बरामद किया गया है।