रांची: झारखंड की राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में बुधवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई। कांके चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर को गोली मार कर हत्या कर दी है । इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
बीजेपी के ग्रामीण जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य मृतक अनिल टाइगर के परिजनों से रिम्स जाकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने की मुलाकात। BJP-AJSU-JDU ने गुरूवार को अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में रांची बंद बुलाया है।
गिरफ्तारी और पुलिस की कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अब तक हमले की असली वजह सामने नहीं आई है। पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।
पुलिस मुख्यालय में हाई-लेवल मीटिंग
इस गंभीर घटना के बाद पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की हाई-लेवल मीटिंग बुलाई गई। बैठक में इस हमले के पीछे की संभावित वजहों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
इलाके में दहशत का माहौल
इस गोलीकांड के बाद कांके थाना क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग घटना से सदमे में हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।