पश्चिमी सिंहभूम : जिले के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस मैदान रायकेरा में आजसू पार्टी की ओर से संकल्प सभा सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत करने से पहले सुदेश महतो ने झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
सभा को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने चंपाई सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार की उम्र 6 माह की है और जनता को सरकार 6 साल का आश्वासन दे रही है। सुदेश ने कहा कि इस क्षेत्र के प्रतिनिधि मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक बने लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं हुआ।
उन्होने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि इसबार सभी 14 लोकसभा की सीट एनडीए के खाते में आएगी। आजसू के साथ मिलकर बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करेगी। आने वाले दिनों में केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर एनडीए की सरकार होगी।