रांचीः अजीत पीटर डुंगडुंग को एक बार फिर देवघर का एसपी बना दिया गया है । हेमंत सरकार के शपथ लेने के बाद अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर के एसपी के तौर पर नियुक्त कर दिया गया है । गौरतबल है कि चुनाव के दौरान बीजेपी कि शिकायत के बाद अजीत पीटर डुंगडुंग को हटा दिया गया था । बाद में पुलिस मुख्यालय ने उन्हें देवघर में जैप -5 का समादेष्टा बना दिया था ।
दुमका के भी एसपी थे अजीत पीटर
ग़ौरतलब है कि 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अंबर लकड़ा जैप-3 धनबाद के कमांडेंट थे। वे इससे पहले दुमका के एसपी रह चुके हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी अजित पीटर डुंगडुंग को चुनाव आयोग ने एसपी देवघर के पद से हटा दिया था। हालांकि, चुनाव समाप्त होने के बाद उन्हें फिर से एसपी देवघर बना दिया गया था।
शिकायत के बाद पद से हटाया गया
आयोग को उनके खिलाफ यह शिकायत मिली थी कि तीन मामलों के फरार आरोपित शिवदत्त शर्मा ने जसीडीह थाना पहुंचकर सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस पर सवाल उठे कि फरार आरोपित थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराता है, और पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं करती। चुनाव आयोग ने पांच दिन पहले ही राज्य सरकार को आदेश दिया था कि एसपी देवघर अजित पीटर डुंगडुंग को हटाया जाए। आयोग के आदेश के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो एक दिन पहले आयोग ने सख्त टिप्पणी करते हुए राज्य सरकार से पूछा कि पूर्व में दिए गए आदेश का कितना पालन हुआ। इसके बाद सरकार ने सोमवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया।