सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक प्लेन के दरवाजे पर खड़ा होकर एक व्यक्ति तंबाकू का सेवन कर रहा था। इस वीडियो को इंटरनेट पर यूजर्स ने खूब मजे लेकर देखा। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शख्स पहले पहने हाथ पर तंबाकू को रखता है फिर उसके बाद वह उसे साफ करता है। दोनों हाथों के बीच में वह उसे ठोकता है फिर बड़े टुकड़ों को वह हाथ से निकाल कर अलग कर देता है। और फिर दूसरे हाथ पर लेकर थोड़ा सा गेट से बाहर निकल कर वह दूसरे हाथ को झड़ा देता है।
वीडियो में व्यक्ति के पास खडे़ कर्मचारी भी उसके इस व्यवहार से परेशान दिखे, वह उनसे कुछ कहना चाहते थे लेकिन व्यक्ति तुरंत ही बना हुआ तंबाकू खाकर अंदर चला जाता है। सोशल मीडिया पर लोगों को उसका यह अंदाज बहुत ही आकर्षक लगा, लोगों के लिए यह एक मनोरंजन का साधन बन गया लेकिन इसके साथ ही इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक बहस भी छेड़ दी है।
वीडियो को 23 अगस्त को एक्स पर इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था कि एक अच्छे रखरखाव वाले निजी जेट को एक ऑटो में बदल दिया गया है। वीडियो को एक्स पर कई लोगों ने दोबारा रिपोस्ट किया है। वीडियो को करीब 4000 लोगों ने लाइक किया है, जबकि कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी बात भी रखी है।
Ache khase Private Jet ko Auto bana diya 
pic.twitter.com/uFSyicHy1J
— ShaCasm (@MehdiShadan) August 23, 2024
कई लोगों ने इस पोस्ट पर हंसने वाले इमोजी के साथ कमेंट किया तो कई ने लोगों ने कहा कि उन्हें फ्लाइट के अंदर जाने की इजाजत कैसे दे दी गई। एक और यूजर ने कहा कि वह एक लीजेंड है प्लेन के दरवाजे पर खडे होकर भी वह अपना नशा नहीं भूले, तो वहीं एक और यूजर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लगता है कि वह यूपी से आए हैं।
कुछ लोगों ने एक बहुत ही अहम सवाल उठाते हुए पूछा कि शख्स सिक्यूरिटी पार कर पाउच अंदर तक कैसे ला पाया? इसके अलावा एक और अहम सवाल यह था, “आखिर शख्स तम्बाकू थूकेगा कहां? इस पर एक ने जवाब दिया। ”बार बार टॉयलेट जाना संभव नहीं, इसलिए पैकेट में ही थूकते होंगे।” वहीं कई लोगों ने यह कमेंट किया कि कुछ लोग कभी नहीं सुधरेंगे।
एक यूजर ने अपने साथ हुई ऐसी ही घटना शेयर करते हए कहा कि इस महीने की शुरुआत में,वह एक फ्लाइट में बैठकर गोवा जा रही थी तभी उसके बगल में बैठा एक शख्स फ्लाइट में ही रजनीगंधा खा रहा था। उसकी गंध और उनके व्यवहार से मुझे नफरत हो गई। तो वहीं एक अन्य यूजर ने उनकी व्यवहार का बचाव करते हुए कहा कि चाहे वह विमान हो या ऑटो, लोगों को अपने तरीके से अपना जीवन जीने का अधिकार है।