रांचीः राजधानी का नया फ्लाइओवर जो सिमरटोल और मेकॉन को जोड़ता है जिसे अब कार्तिक उरांव फ्लाइओवर के नाम से जाना जाता है उद्घाटन के बाद से ही रांची में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस फ्लाइओरवर पर पहले स्टंटबाजी का एक वीडियो वायरल हुआ इसके बाद अब डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सुरक्षा को ताक पर रखकर फ्लाइओवर पर रील्स बनाए जा रहे है जिससे आने जाने वाले लोगों का ध्यान भटकता है साथ ही रील्स बनाने वाले भी फ्लाइओवर पर चल रही गाड़ियों के रफ्तार के बीच अपने जान को जोखिम में डालते है।
कार्तिक उरांव फ्लाइओवर पर स्टंट करने वाले की हुई पहचान, बाइक किया गया जब्त, युवक हुआ फरार
कार्तिक उरांव फ्लाइओवर पर डांस का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें तीन युवक डांस करते हुए नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर ब्रिज का है। इसमें तीनों युवक केबल स्टे ब्रिज के सामने “हॉर्न तो बजता हूं, ब्रेक न लगाया जाये मुझसे” गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान पीछे से ढेरों छोटी-बड़ी गाड़ियां भी गुजर रही है, लेकिन ये तीनों युवक बिना किसी डर के सड़क पर रील्स बनाने में व्यस्त दिख रहे हैं।
छपरीपना भी एक कला है, पर फ्लाईओवर के बीचोबीच डांस करना मूर्खता की हद है।
पीछे से अगर कोई ठोक दे,
तो न वीडियो बचेगा,
न तेरे 32 दांत।
👉 स्टंट और डांस करना है तो स्टेज पर करो,
सड़क पर नहीं - वहाँ जिंदगी चलती है, नाटक नहीं।@ranchipolice @TrafficRanchi pic.twitter.com/decS9FbtZm
— We Are Ranchi 🇮🇳 (@WeAreRanchi) June 9, 2025
न्यूज एंकर शाजिया निसार और आदर्श झा अरेस्ट, रंगदारी और ब्लैकमेलिंग केस में हुई गिरफ्तार
मालूम हो कुछ दिनों पूर्व ही सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर पर एक युवक द्वारा बाइक से स्टंटबाजी करने का वीडियो वायरल हुआ था। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले युवक की बाइक जब्त की और फिर युवक को हिरासत में लिया। 9 जून को युवक को उसी फ्लाईओवर पर पुलिस द्वारा परेड भी कराया गया, ताकि अब दोबारा कोई ऐसी गलती न करें। साथ ही युवक ने सभी से अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी।