रांचीः गैंगस्टर अमन साहू के पुलिस एनकांउट में मारे जाने के बाद उसके भाई आकाश साहू ने औपबंधिक जमानत मांगी है। आकाश साहू अभी रांची के होटवार जेल में बंद है।
कौन है अमन साहू का एनकाउंटर करने वाला प्रमोद सिंह PK , नाम से ही थर्राते है ख़ूँख़ार अपराधी
रांची में एनआईए की विशेष अदालत में आकाश साहू ने औपबंधिक जमानत को लेकर याचिका दायर की है। आकाश साहू ने कोर्ट से अपील की है कि उसे अपने भाई अमन साहू के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी जाए। मंगलवार को पलामू में रायपुर से रांची लाने के दौरान अमन साहू का एनकाउंट कर दिया गया था।आकाश साहू ने NIA की विशेष कोर्ट में याचिका दाखिल कर 13 दिनों की औपबंधिक जमानत मांगी है।
