गयाः बुधवार रात को गया के मुरारपुर काली स्थान के पास किसी बात को लेकर बच्चों के गुटों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि पथराव शुरू हो गया। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर रोड़ेबाजी-पत्थरबाजी की। अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आते ही उपद्रवी भाग निकले।
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव अपनी ही सरकार को घेरते-घेरते मंत्री योंगेंद्र प्रसाद से भिड़ गए, सुदिव्य सोनू उतरे बचाव में
बच्चों के दो गुटों में हुई भिड़त के बाद उत्पन्न तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पथराव करने वाले दोनों गुटों के बच्चे बाहरी थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उपद्रवियों की पहचान करने में जुट गई है।
स्तन पकड़ना, पायजामे का नाड़ा तोड़ना, लड़की को अपनी ओर खींचना रेप नहीं- हाईकोर्ट ने आरोपियों की सजा को घटाया
जिले के एसएसपी आनंद कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी और कोतवाली थानाध्यक्ष को इस मामले में आवश्यक एक्शन लेने का निर्देश दिया। सिटी एसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की और घटना से संबंधित जानकारी ली।