डेंटल विभाग में लालू प्रसाद के दांत का हुआ चेकअप
रांची। अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कैदी में रूप में रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत है। जेल मैनुअल के मुताबिक प्रत्येक शनिवार को लालू प्रसाद से तीन लोगों को मिलने की अनुमति दी गयी है। इस क्रम में आज लालू प्रसाद के करीबी एडी सिंह, सैयद फैसल और रामबाबू सिंह ने उनसे पेइंग वार्ड में मुलाकात की। इससे पहले आज कड़ी सुरक्षा के बीच लालू प्रसाद यादव को रिम्स पेइंग वार्ड से डेंटल विभाग ले जाया गया। यहां उनके दांत का चेकअप हुआ।
दांत दर्द से परेशान है लालू प्रसाद
जेल मैनुअल के अनुसार लालू प्रसाद के करीबी अमरेंद्रधारी सिंह उर्फ एडी सिंह के अलावा शिवहर लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी रहे सैयद फैसल अली और छपरा के रहने वाले राजद नेता रामबाबू सिंह ने उनसे मुलाकात की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में सैयद फैसल अली ने बताया कि उनके नेता दांत दर्द से परेशान है, इसलिए वे अपने नेता का हाल जानने पहुंचे थे और उनका मार्गदर्शन मिला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करते हुए उनके नेतृत्व में पार्टी को नई ऊंचाईयों पर ले जाना है। आने वाले निकाय चुनाव में राजद का बेहतर प्रदर्शन होगा। लालू प्रसाद से मिलकर निकले आरजेडी नेता एडी सिंह ने बताया कि बिहार में पार्टी को मजबूत बनाएंगे। आने वाले समय में फिर राजद के नेतृत्व में सरकार बनेगी।