दुमकाः शिकारीपाड़ी थाना क्षेत्र के बादलपाड़ा इलाके में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 10 कोयला खदानें और सुरंग को ध्वस्त किया। प्रशिक्षु आईएएस सह एसडीएम अभिनव प्रकाश के नेतृत्व में प्रशासन की टीम कोयला खदान क्षेत्र पहुंची और जेसीबी की मदद से 10 कोयला खदानों को ध्वस्त किया।
कोयला कामगारों को कोल इंडिया का तोहफा, महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी; कब से मिलेगा
दरअसल, दुमका में केंद्र सरकार ने 15 कोल ब्लॉक चिन्ह्रित किये है जो अलग अलग कंपनियों द्वारा आवंटित किया गया है लेकिन अभी तक सभी चिन्ह्रित कोल ब्लॉक कागजी प्रक्रिया को पूरी करने में है। इसी का फायदा उठाकर कोल माफिया अवैध खनन कर रहे है। पिछले दो सालों में कई बार इस तरह की कार्रवाई की गई है और अवैध सुरंग और खदानों को बंद कराया गया है। लेकिन कार्रवाई बंद होने के कुछ समय बाद कोयला माफिया फिर से सक्रिय हो जाते है और अवैध खनन शुरू हो जाता है।
नाबालिग लड़की की 29 साल के मजदूर से कर दी शादी, जबरन उठाकर ले गया पति; देखें वीडियो
इस बार प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान का नेतृत्व करने वाले प्रशिक्षु आईएएस अभिनव प्रकाश ने बताया कि इस इलाके में कोयला खदानें सरकार और रैयती जमीन पर बनी है। ज्यादातर कोयला स्थानीय लोगों द्वारा चोरी कर निकाला जाता है। इस तरह की अवैध कोयला खदानों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। हालांकि ऐसा लग रहा था कि कोयला माफियाओं को इस कार्रवाई की भनक लग गई थी। यही कारण रहा कि मौके पर न तो कोयला मिला, न ही इसमें संलिप्त कोई व्यक्ति या अन्य उपकरण।