गढ़वाः भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने गुरूवार को रमकंडा प्रखंड कार्यालय में तैनात कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
बिहार में घूसखोर महिला दारोगा गिरफ्तार, विजलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा
रमकंडा प्रखंड कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी अरूण कुमार यादव के खिलाफ मिली शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने पहले इसका सत्यापन किया। इसके बाद एसीबी की टीम ने अरूण कुमार यादव को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
रांची में प्रेम प्रसंग में हत्या, पत्नी गीता ने प्रेमी इरफान के साथ मिलकर पति को मार डाला
जानकारी के अनुसार, कर्मचारी ने काम की ऑनलाइन रसीद जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने एसीबी कार्यालय पलामू में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद बुधवार को एसीबी की टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया और अरुण कुमार यादव को नकद रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद, आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी कर्मचारी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।







