रांची: झारखंड समेत देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में जो ट्रैफिक पुलिस जवान यातायात की व्यवस्था संभाल रहे है उन्हे सबसे ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ता है। प्रचंड गर्मी के बीच अपनी ड्यूटी कर रहे जवानों को राहत देने के लिए रांची पुलिस एसी वाला हेलमेट देने जा रही है।
Deaths due to extreme heat: जानलेवा गर्मी से झारखंड में 23 और बिहार में 55 लोगों की मौत
झारखंड में पहली बार रांची पुलिस ने अपने ट्रैफिक जवानों के लिए एसी वाला हेलमेट मांगाया है। अभी प्रयोग के तौर पर सिर्फ दो हेलमेट ही मंगाया गया है जिन्हे पोस्ट पर तैनात जवानों को दिया गया है। देश भर के कई राज्यों में पुलिस जवानों को एसपी वाला हेलमेट दिया गया है। यूपी और गुजरात के कई जिलों में एसी वाला हेलमेट पुलिस जवानों को दिया गया है। क्टिवकूलिंग हेलमेट दनबिल्ट एसी के साथ आता है इसका वजन करीब 200 ग्राम है। जिसे पहनने के बाद तापमान 10 से 15 डिग्री सेल्सियस तक कम हो जाता है, इसे आईआईएम के छात्रों ने बनाया था अब हैदराबाद की कंपनी इसे बनाती है। इसका कीमत करीब 20 हजार रूपये है। हेलमेट को आईएसओ और ओएसएस सहित अन्य संस्थाओं द्वारा प्रमाणित किया गया है। इसे प्रयोग के तौर पर रांची ट्रैफिक पुलिस इस्तेमाल कर रही है, फीडबैक मिलने के बाद और एसपी हेलमेट पुलिसकर्मियों के लिए मांगया जाएगा।
है कई खूबियों से लैस
इस हेलमेट में कई ऐसी चीजें है जो इसे खास बनाती हैं. हेलमेट में वेंट है जिनसे ठंडी हवा बहती है।इसमें एक प्लास्टिक शील्ड भी होती है जो आंखों को धूप से बचाती है ।हेलमेट को शक्ति देने वाली बैटरी का पैक कमर पर पहना जाता है ।जब बैटरी की पॉवर कम होने लगती है तो एक लाल बत्ती संकेत देती है कि हेलमेट को चार्ज करने की जरूरत है।