रांची : राजधानी रांची की पूर्व मेयर आशा लाकड़ा को राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग का सदस्य बनाया गया है। आशा लाकड़ा बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और पश्चिम बंगाल की सह प्रभारी भी है। उन्हे पश्चिम बंगाल के 15 सदस्यीय एलेक्शन टीम में भी जगह दी गई है।
आशा लाकड़ा का नाम झारखंड से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में भी चल रहा है। समीर उरांव को लोकसभा का टिकट देने के बाद ये चर्चा और तेज हो गई थी। लेकिन प्रदीप वर्मा को राज्यसभा उम्मीदवार बनाये जाने के बाद आशा लाकड़ा को आयोग का सदस्य बनाने का नोटिफिकेशन राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी कर दिया गया।
आशा लाकड़ा को राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग का सदस्य बनाया गया, राज्यसभा भेजे जाने की हो रही थी चर्चा

Leave a Comment
Leave a Comment