डेस्कः यूपी के हाथरस में छात्राओं का यौन शोषण करने वाले प्रोफेसर रजनीश का एक शिक्षिका हर बुरे काम में साथ देती थी। शिक्षिका से प्रोफेसर की अच्छी दोस्ती है। इसलिए पुलिस प्रोफेसर के मोबाइल नंबर की सीडीआर के जरिए उन लोगों तक पहुंचेगी जो उसका सहयोग करते थे। प्रोफेसर अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस की टीमें यूपी से राजस्थान तक लगातार उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।
उम्मीद है कि जल्द ही वह पुलिस के हाथ लग जाये। उधर, यौन शोषण के वीडियो लीक होने के बाद हाथरस में प्रोफेसर के खिलाफ लोग गुस्से में हैं। लोगों ने कॉलेज गेट पर प्रोफेसर का पुतला फूंककर अपने गुस्से का इजहार किया। घटना के बाद बहुत से अभिभावक अपनी बेटियों को कॉलेज भेजने में डर रहे हैं। शिक्षक भी अपने कॉलेज का नाम बताने से बच रहे हैं। प्रोफेसर की करतूत की जांच डीएम राहुल पांडेय द्वारा नामित समिति कर रही है। कमेटी ने मामले में पूछताछ शुरू कर दी है।
हुजूर…अकेले में पोर्न देखती थी पत्नी, हस्तमैथुन की भी आदत; HC ने खारिज कर दी पति की तलाक की अर्जी
बुधवार को जांच समिति के चारों सदस्य महाविद्यालय पहुंचे, जहां शिक्षकों के बयान दर्ज किए गए। वहीं जांच समिति ने कुछ छात्राओं से भी बंद कमरे में बातचीत की है। मंगलवार को फॉरेंसिक टीम ने भी महाविद्यालय पहुंचकर साक्ष्य जुटाए थे। बागला महाविद्यालय के भूगोल विभाग में एचओडी आरोपी प्रोफेसर डॉ. राजनीश कुमार के अलावा चार अन्य शिक्षकों की तैनाती है। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी प्रोफेसर जहां फरार चल रहा है तो वहीं अन्य शिक्षक भी अपने विभाग के कार्यालय में बैठने से हिचक रहे हैं। बुधवार दोपहर को भूगोल कार्यालय पर सन्नाटा पसरा रहा।
महाविद्यालय के प्रोफेसर की करतूत के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। महाविद्यालय को कोई अप्रिय घटना न हो जाये। इसे देखते हुए पिछले तीन दिन से महाविद्यालय परिसर में पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस फोर्स महाविद्यालय परिसर की हर गतविधि पर नजर बनाए हुए है। बुधवार को भी पुलिस फोर्स पूरे दिन मुस्तैदी के साथ तैनात रही।
जांच समिति ने कॉलेज में करीब डेढ़ घंटे तक रुककर जांच पड़ताल की। सूत्रों की माने तो इस दौरान जांच समिति ने महाविद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी। पुलिस के साथ साथ जांच समिति पूरे प्रकरण में गहनता से पड़ताल करके मामले की तह तक पहुंचना चाहती है। फिलहाल आरोपी प्रोफेसर मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद से ही भूमिगत हो गया है। अब तीन दिन के अंदर जांच कमेटी को अपनी पूरी आख्या अरोपी प्रोफेसर के प्रकरण में तैयार करके डीएम के समक्ष पेश करनी होगी।
बागला महाविद्यालय के आरोपी निलंबित प्रोफेसर के खिलाफ अब लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। छात्राओं के साथ अश्लील हरकत कर उनकी वीडियो बनाकर वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की शर्मनाक घटना से लोग आक्रोशित हैं।
बुधवार को महाविद्यालय के पूर्व छात्र एकत्रित हुए। उन्होंने महाविद्यालय गेट के बाहर नारेबाजी प्रदर्शन कर आरोपी प्रोफेसर का पुतला दहन किया। बुधवार दोपहर को महाविद्यालय के पुरातन छात्र एकत्रित होकर गेट के बाहर पहुंच गए। जहां उन्होंने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं पुरातन छात्रों ने आरोपी प्रोफेसर के फोटो लगे पुतले को जूतों से पीटा और उसका दहन किया।
पुरातन छात्रों का कहना है कि आरोपी प्रोफेसर की करतूत से महाविद्यालय की छवि खराब हुई है। बहुत ही निंदनीय कृत्य प्रोफेसर ने किया है, पूरे शिक्षा जगत पर कलंक एक प्रोफेसर की वजह से लग गया। वहीं छात्राओं का यौन शोषण करने वाले आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जल्द से जल्द आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग पुरातन छात्रों ने की।
थानेदार के सिर पर चढ़ा आशिकी का भूत! घर में घुस लड़की को उठा लाया थाने; चली गई थानेदारी