जबलपुरः जबलपुर शहर में सरकारी दस्तावेज यानी पैन कार्ड में एडिटिंग कर 22 लाख रुपये का लोन लेने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने सरकारी लेडी टीचर के पैन कार्ड में फोटो बदलकर अपनी पत्नी की फोटो लगा दी। उसे गारंटर के रूप में दर्शाते हुए 22 लाख रुपये का लोन ले लिया। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित महिला ने खुद के लिए होम लोन लेने की प्रक्रिया शुरू की।
सिबिल स्कोर चेक करने के दौरान बैंक ने उसे बताया कि उसके नाम पर पहले ही लाखों रुपये का लोन दर्ज है। माढ़ोताल निवासी पीड़िता सविता पटेल ने जब एक बैंक में होम लोन के लिए आवेदन किया। बैंक ने सिबिल स्कोर चेक किया गया। सामने आया कि उनके नाम पर पहले से ही 19 लाख रुपये का होम लोन और 3 लाख रुपये का ट्रैक्टर का लोन दर्ज है। इस पर महिला ने मामले की गहराई से जांच कराई।
रेलवे ट्रैक पर फंसा मोटरसाइकिल, बाइक सवार की मौत, एक घंटे तक डालटनगंज डाउन लाइन रहा बाधित
खुलासा हुआ कि महुआ खेड़ा पाटन निवासी विजय पटेल ने उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर जेएफएससीएल बैंक से 19 लाख रुपये का होम लोन और 3 लाख रुपये का ट्रैक्टर लोन लिया था। आरोपी विजय पटेल की पत्नी का नाम भी सविता पटेल है। इसी बात का फायदा उठाते हुए उसने शिक्षिका सविता पटेल के पैन कार्ड में छेड़छाड़ कर उसमें अपनी पत्नी की फोटो लगा दी थी।
फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से लोन पास करवा लिया। इसके बाद उसने यह पैसा अपने निजी उपयोग में खर्च कर दिया। जैसे ही महिला टीचर को इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए। उसने मार्च 2024 में माढ़ोताल थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला टीचर के पति महेंद्र पटेल ने बताया, ‘2024 में हमने होम लोन के लिए आवेदन दिया। बैंक ने जब सिबिल चेक किया तो पता चला कि दो लोन मेरी पत्नी के नाम पर चल रहे हैं। दो बैंकों से लोन लिया गया था।
बिहार के अररिया में एनकाउंटर, पूर्णिया के तनिष्क शो रूम लूटकांड का मास्टरमाइंड मारा गया
जब हम बैंक पहुंचे तो पता चला कि पैन कार्ड से छेड़छाड़ करके लोन लिया गया है। पैन कार्ड की फोटो बदली गई। डेट ऑफ बर्थ और साइन भी मिसमैच हैं। हमने मार्च 2024 में इस धोखाधड़ी की शिकायत माढ़ोताल थाने में की थी लेकिन पूरे एक साल बाद मार्च 2025 में एफआईआर दर्ज की गई है।’
जबलपुर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया, ‘माढ़ोताल थाना क्षेत्र का मामला है। महिला टीचर सविता पटेल ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पैन कार्ड से छेड़छाड़ करके किसी ने 22 लाख का लोन लिया है। जांच में पता चला कि विजय पटेल नाम के शख्स के लोन लिया है। रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।’ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
फोटोशूट को यादगार बनाने के चक्कर में हुआ बड़ा हादसा, कलर बम से झुलसी दुल्हन; देखें VIDEO