जमशेदपुर: सांपों से खेलना बहुत खतरनाक है । खासतौर से अजगर छोटा हो या बड़ा उससे तो बिल्कुल खिलवाड़ नहीं करना चाहिए । अजगर की मांसपेशियों में इतनी ताकत होती है कि पलक झपकते ही हड़ियां तोड़ सकता हैं, गला घोंट सकता है । जी हां ऐसा ही एक मामला आया है जमशेदपुर में जहां एक सब्जी बेचने वाले की जान इस गलत फहमी में चली गई की अजगर उसका साथी बन चुका है ।
अजगर ने ऐसे ले ली जान
जमशेदपुर के के मानगो थाना क्षेत्र में हीरा होटल के नजदीक,बोड़ाम का रहनेवाला एक सब्जी विक्रेता झोले में अजगर सांप लेकर आया और गले में सांप लपेटकर करतब दिखाने लगा।इसी क्रम में अजगर ने उसकी गर्दन को जकड़ लिया और तब तक जकड़े रखा, जब तक दम घुटने से 60 वर्षीय हेमंत सिंह की मौत नहीं हो गई। इस लापरवाही की किम्मत उसने जान गँवाकर चुकाई। लोग भी तमाशबीन देखते रहे।
लोग देखते रह गए तमाशा
गुरुवार की सुबह, हेमंत सिंह सब्जी के साथ एक छोटा अजगर लेकर आया। अजगर को देखकर लोग उसे पैसे देने लगे। हेमंत ने उस अजगर को अपने गले में लपेट लिया था। अचानक, अजगर ने हेमंत के गले को कसना शुरू कर दिया, जिससे उसका दम घुटने लगा और उसकी मौत हो गई। हेमंत को जमीन पर पड़ा देख भीड़ इकट्ठा हो गई। तुरंत स्नेक कैचर को बुलाकर अजगर को पकड़ा गया और वन विभाग को सूचना दी गई। स्थानीय पुलिस हेमंत को एमजीएम अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हेमंत के परिवार को इस घटना की सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।