गुरुग्राम: गुरुग्राम में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बने दोस्त से मिलने गई किशोरी के साथ चार युवकों ने गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। किसी को इस बारे में बताने पर किशोरी को जान से मारने की धमकी भी दी गई। गुरुग्राम पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
किशोरी इस घटना के बाद इतनी सहम गई कि परिजनों से भी बात करने में घबराने लगी। किशोरी ने काफी प्रयास के बाद परिजनों को घटनाक्रम के बारे में बताया। पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर गुरुवार को सदर थाने में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज किया। किशोरी का मेडिकल करवाने और कोर्ट में बयान कराया गया। गिरफ्तार एक आरोपी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है, जबकि तीन दोस्त फरार चल रहे हैं।
रांची में नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत! 2 ने किया रेप, 76 घंटे बेहोश रही मासूम
मूलरूप से बिहार की रहने वाली 16 वर्षीय की किशोरी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ सदर थाना इलाके में रहती है। उसकी डेढ़ महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी। कई दिनों तक बातें होने के बाद युवक ने किशोरी को 22 मार्च को हंस एंक्लेव में मिलने के लिए बुलाया। आरोप है कि जब वह अपने दोस्त से मिलने पहुंची तो वहां पर पहले से तीन दोस्त और भी मौजूद थे। चारों दोस्तों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 23 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी फरार आरोपी भी जल्द पकड़े जाएंगे। किशोरी की हालत ठीक है।