रांची: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में गरूवार रात भीषण आग लग गई। कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके के कबाड़ी दुकान में आग लगने से तीन मंजिला मकान जलकर खाक हो गया। निजाम कबाड़ी दुकान में आग लगने की सूचना के बाद कोतवाली और हिंदपीढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।
राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मू के रांची आगमन को लेकर शुक्रवार-शनिवार को ट्रैफिक रूट में परिवर्तन, हिनू-अरगोड़ा-राजभवन रूट होगा बंद
कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटा तालाब के पास स्थित कबाड़ दुकान में गुरूवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण लाखों का कबाड़ जलकर खाक हो गया। आग ने अपने चपेट में तीन मंजिला इमारत को भी ले लिया और इमारत जलकर खाक हो गई। दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक कबाड़ की दुकान से धुआं निकलता दिखाई दे दिया। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते देखते ही देखते आग की लपटें काफी तेज हो गईं और तीन मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग के भीषण होते ही आसपास के इलाके में भगदड़ की स्थिति हो गई। लगभग 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर आंशिक रूप से काबू पाया। आग की वजह से आसपास के इलाके में हर तरफ काला धुआं भर गया।
