रामगढ़: मंगलवार हादसों का दिन रहा। झारखंड और बिहार में कई सड़क दुर्घटनाओं की खबरें आई। खासकर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु कई जगहों पर हादसे के शिकार हुए। रामगढ़ के एनएच-33 पर महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही कार हादसे का शिकार हो गई।
पटना के जीरो माइल पर महाकुंभ से आ रही बस पलटी, एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल
रामगढ़ के एनएच-33 मांडू रिलाइंस पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। कार सवार लोगों की पहचान अबतक नहीं हो पाई है।
महाकुंभ में स्नान कराकर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 12 से अधिक घायल
इससे पहले धनबाद में भी प्रयागराज से लौट रही बस मंगलवार को हादसे का शिकार हो गई थी। बस में सवार सभी श्रद्धालु संगम में स्नान कर पश्चिम बंगाल लौट रहे थे। निरसा के तेतूलिया मोड़ दिल्ली-कोलकाता एनएच पर बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हुई। गणपति बस में सवार 65 श्रद्धालुओं में से 12 इस हादसे में घायल हो गए।