साहिबगंजः इस वक्त की बड़ी खबर साहिबगंज से आ रही है जहां ललमटिया-फरक्का एमजीआर रेलवे लाइन पर दो मालगाड़ी आपस में टकरा गई है। इस हादसे में दो लोको पायलट की मौत हो गई है और चार लोग घायल हो गए है।
साहिबगंज में दो मालगाड़ियों के आपस में टकराने पर लगी भीषण आग, हादसे में दो लोगों के मरने की खबर
ललमटिया-फरक्का एमजीआर रेलवे लाइन पर एनटीपीसी की दो मालगाड़ी आपस में टकराई pic.twitter.com/VIZGE2y3MG
— Live Dainik (@Live_Dainik) April 1, 2025
सिरमटोली सरना स्थल से रैंप हटाने को लेकर हंगामा करने वालों पर कार्रवाई, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव सहित 24 पर प्राथमिकी दर्ज
बरहेट थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी के लिए कोयला की आपूर्ति करने वाली दो मालगाड़ियों के बीच मंगलवार सुबह जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबदस्त थी कि मालगाड़ी में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बुलाया गया और आग बुझाया गया। इस हादसे में दो लोको पायलट की मौत हो गई है और चार लोग घायल हो गए है।