लखीसरायः बिहार के लखीसराय जिले से गैंगरेप का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। ट्रेन में दोस्ती कर झांसा देकर एक युवक ने ननिहाल जा रही युवती को स्टेशन पर उतार दिया। फिर खुद और दोस्तों के साथ मिलकर उसका गैंगरेप कर दिया। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित युवती सहरसा जिले की रहने वाली है और ट्रेन में सवार होकर अपने ननिहाल बेगूसराय जा रही थी।
बताया जा रहा है कि लखीसराय के एक युवक की ट्रेन में युवती से दोस्ती हो गई। युवक ने झांसा देकर युवती को लखीसराय स्टेशन पर उतार लिया। काफी देर तक वह युवती को लखीसराय में घुमाता रहा। इस दौरान समाहरणालय के करीब एक प्रतिष्ठित मिठाई दुकान में आरोपी ने उसे नाश्ता कराया। इस बीच अपने अन्य दोस्तों को भी फोन कर युवती के साथ होने की जानकारी दी।
जवान मुस्लिम युवती से हिंदु युवक ने की शादी, ईद के दिन पत्नी बोली- ‘आओ खतना करालो’, और फिर…
आरोपी युवती को लेकर झाखड़ गांव चला गया। सुरक्षित ठिकाना मिलने के बाद युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। अन्य दोस्तों ने भी युवती के साथ गैंगरेप किया। युवक की गिरफ्त से निकलने के बाद युवती किसी तरह बुधवार की देर रात ही कबैया थाने पहुंची और आपबीती बताई।
एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में युवक के साथ उसके अन्य साथियों को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती की ट्रेन में दोस्ती झांखड़ गांव के एक युवक से हुई थी। पुलिस ने उसके साथ ही झांखड़ गांव के एक अन्य युवक, दालपट्टी के एक युवक और काली पहाड़ी के भी एक युवक को गिरफ्तार किया है। संलिप्तता को लेकर बड़ी कबैया के एक अन्य से भी पूछताछ में जुटी हुई है। एसपी अजय कुमार ने कहा कि चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सभी आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
रांची में एक बार फिर ED की दबिश, कई इलाकों में चल रही है छापेमारी