रांचीः चान्हो थाना क्षेत्र में सात साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी। पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या के आरोपी 21 वर्षीय राजू उरांव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी रातू के बाजपुर बूचीडाड़ी का रहनेवाला है। घटना मंगलवार शाम की है।
पिठोरिया में सरहुल शोभा यात्रा पर हुए हमले को लेकर थाने में FIR हुआ दर्ज,आदिवासी संगठन ने की है कार्रवाई की मांग
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शाम में करीब 6 बजे बीजुपाड़ा चौक के निकट एनएच-75 रांची-डाल्टनगंज सड़क को कई घंटों तक जाम कर दिया। खलारी डीएसपी के समझाने के बाद रात नौ बजे के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क से हटे और जाम हटा।
कुत्ते-बकरी के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट-पथराव, 9 घायल, 25 लोग गिरफ्तार
बताया गया है कि आरोपी राजू उरांव का ससुराल चान्हो के ही एक गांव में है। मंगलवार को वह सरहुल को लेकर अपने ससुराल आया था। ससुराल के बगल में रहने वाली बच्ची को शाम को सरहुल मेला दिखाने के नाम पर अपने साथ लेकर गया और देर रात तक बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान होने लगे और चान्हो थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश कर ली थी। पुलिस ने बुधवार को दोपहर में मोबाइल के लोकेशन के आधार पर राजू उरांव को सुकुरहुटू गांव में पकड़ा। पूछताछ में सख्ती करने पर राजू ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि देर रात दुष्कर्म के बाद उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर टांगर प्रोजेक्ट स्कूल के समीप शव को एक खेत में फेंक दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव को खेत से बरामद कर लिया। खलारी DSP राम नारायण चौधरी ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या को लेकर परिजनों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।