लोहरदगा :रेल टिकट की हो रही कालाबाजारी की शिकायतों के बाद आरपीएफ के लोहरदगा प्रभारी आरवी सिंह और सीआईबी के प्रभारी बीके सिन्हा के नेतृत्व में जिले के शहरी इलाकों में छापेमारी की गई। आरपीएफ-सीआईबी की रेड में टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके पास से भारी मात्रा में ई रेलवे टिकट बरामद किया।
छापेमारी की सूचना मिलते ही जिले के टिकट कालाबाजारी करने वाले दलालों में हड़कंप मच गया। टीम ने सबसे पहले न्य स्वास्तिका ट्रैवल्स नाम के प्रतिष्ठान में छापेमारी कि जहां संचालक गोपाल कुमार से पूछताछ की गई, लेकिन वहां छापेमारी टीम को कुछ भी नहीं मिला। टीम ने संचालक को हिदायत दी कि किसी भी तरह कालाबाजारी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, जो भी एजेंट आईडी दी गई है उसी के आधार पर टिकट बनाना है।
इसके बाद छापेमारी टीम न्यू रोड़ स्थित एमआर मार्केट गई जहां ओके इंटरनेशनल नाम के प्रतिष्ठान में छापेमारी की, जहां टीम को भारी मात्रा में टिकट मिला। टीम ने तीन नई टिकट के साथ 15 पुरानी ई टिकट को बरामद किया। आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने प्रतिष्ठान के संचालक नफीस रजा को मौके से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही टीम ने एक मॉनिटर और एक सीपीयू को भी बरामद किया और अपने साथ ले गई।
रेल टिकट की कालाबाजारी को लेकर लोहदगा में छापेमारी, RPF और CIB ने भारी संख्या में ई रेलवे टिकट किया बरामद

Leave a Comment
Leave a Comment