पटनाः मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पंचायत सचिव और आरजेडी के विधायक की बातचीत है जिसमें विधायक कई बार अपशब्द बोलते नजर आ रहे है। विधायक पंचायत सचिव को प्रोटोकॉल फॉलो नहीं करने की बात कहते नजर आते है तो पंचायत सचिव मनेर विधायक को हड़काता नजर आ रहा है।
पटना का बारिश से बुरा हाल, स्कूल बंद, रेलवे ट्रैक पर चढ़ा पानी, थाने में जलजमाव
भाई वीरेंद्र ने एक पंचायत सचिव को किसी मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर फोन किया था, जिस दौरान सिर्फ नाम बोलने से नहीं पहचान पाए पंचायत सचिव और उनके बीच प्रोटोकॉल और बात करने के तरीके पर बहस हो गई। पंचायत सचिव भी जबर निकला और कह दिया- “टेढ़ी बतियाइएगा तो टेढ़ी बतियाएंगे।”
ठाकुरगांव थाना प्रभारी ने साले के साथ नशे में धुत होकर की थी मारपीट, पुलिसकर्मी की पिटाई मामले में आया नया मोड़, दूसरे पक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी
भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के बीच इस बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। जाहिर तौर पर बातचीत विधायक और पंचायत सचिव के बीच की है तो ऑडियो भी इन दोनों में ही किसी ने जारी किया है। विधायक का मूड फोन की शुरुआत में ही तब खट्टा हो गया, जब पंचायत सचिव ने भाई वीरेंद्र बोल रहा हूं कहने पर उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया। पंचायत सचिव ने दुआ-सलाम नहीं किया और कहा- हां बोलिए।
भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के बीच इस बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। जाहिर तौर पर बातचीत विधायक और पंचायत सचिव के बीच की है तो ऑडियो भी इन दोनों में ही किसी ने जारी किया है। विधायक का मूड फोन की शुरुआत में ही तब खट्टा हो गया, जब पंचायत सचिव ने भाई वीरेंद्र बोल रहा हूं कहने पर उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया। पंचायत सचिव ने दुआ-सलाम नहीं किया और कहा- हां बोलिए।
इस बात से विधायक भाई वीरेंद्र उखड़ गए। कहने लगे- बोलिए, कौन बोल रहा है रे। तो सचिव ने पूछा- किनसे बात करना है आपको। इस पर विधायक बोले- पंचायत सचिव से बात करना चाह रहा हूं। सचिव बोला- हां, पंचायत सचिव बोल रहा हूं। बोलिए। इसके बाद का संवाद इस तरह बिगड़ता चला गया।
भाई वीरेंद्र- अरे तो भाई वीरेंद्र को तुम नहीं पहचानता है। अ तुम कहेगा कि बोलिए। आंय।
बिहार के क्रिमिनल का UP में एनकाउंटर, 50 हजार के इनामी में STF ने किया ढेर
क्या है वायरल ऑडियो की बातचीत?
विधायक: हेलो, भाई वीरेंद्र बोल रहे हैं.
पंचायत सचिव: हां, बोलिए.
विधायक: कौन बोल रहा है रे?
पंचायत सचिव: आप किससे बात करना चाहते हैं?
विधायक: पंचायत सचिव से बात करना है.
पंचायत सचिव: हां, पंचायत सचिव बोल रहा हूं, बताइए.
विधायक: तुम भाई वीरेंद्र को नहीं पहचानते? और ऊपर से बोलते हो “बोलिए”?
पंचायत सचिव: आप परिचय दीजिएगा, तब तो पहचानेंगे.
विधायक: भाई वीरेंद्र का भी परिचय देना पड़ेगा? मनेर का विधायक हूं मैं. तुमको नहीं मालूम?
पंचायत सचिव: जानकारी होती तो ऐसे थोड़े ही बात करता.
विधायक: क्या तुम इंग्लैंड से आए हो? मनेर के विधायक को नहीं पहचानते?
पंचायत सचिव: हां, विधायक जी बोलिए.
विधायक: “हां विधायक जी बोलिए?” जूता से मारूंगा खींच के. जो करना है करो. केस करो या कुछ और. तुम प्रोटोकॉल नहीं मानते. पूरा देश जानता है भाई वीरेंद्र को, और तुम पूछ रहे हो कौन?
पंचायत सचिव: ठीक है, बताइए काम क्या है? प्रणाम भी करना चाहिए था मुझे. बोलिए विधायक जी.
विधायक: रिंकी देवी के पति अविनाश कुमार का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना है. आवेदन बहुत पहले जा चुका है. सीधे काम करो, टेढ़ई मत दिखाओ.
पंचायत सचिव: आप प्रेम से बात करेंगे तो हम भी सम्मान से बात करेंगे. डराने-धमकाने से कुछ नहीं होगा.
विधायक: तुम इस तरह बात करोगे मुझसे?
पंचायत सचिव: आप जनप्रतिनिधि हैं, तो आपसे उम्मीद होती है कि प्रेमपूर्वक बात करें.
विधायक: तुम हमको कैसे नहीं पहचानते? विधायक का नाम नहीं जानते?
पंचायत सचिव: नहीं जानते थे कि यहां के विधायक कौन हैं.
विधायक: जब अपने क्षेत्र के विधायक को नहीं जानते, तो नौकरी करने का हक भी नहीं है.
पंचायत सचिव: आप लिखित दीजिए, मैं ट्रांसफर के लिए तैयार हूं.
विधायक: अब ट्रांसफर ही नहीं, और भी बहुत कुछ होगा. ट्रांसफर तो छोटी बात है.
पंचायत सचिव: इस तरह धमकी मत दीजिए. आपका काम प्रक्रिया में है. जब बनेगा, तो आपको सूचना मिल जाएगी.
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र को पंचायत सचिव ने हड़का दिया
जूता मारने, तलवे चाटने से लेकर प्रोटोकॉल तोड़ने तक गई बात
मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए तेजस्वी के विधायक ने किया था फोन#BhaiVirendra #RJD #TejashwiYadav #PanchayatSecretary #BiharPolitics #VidhayakViral… pic.twitter.com/xznnIxONCi
— Live Dainik (@Live_Dainik) July 28, 2025







