नालंदाः 12 करोड़ की लागत से बने पावापुरी फार्मेसी एंड जीएनएम कॉलेज के शैक्षणिक भवन की दीवार हल्की बारिश में ही गिकर गई। संस्थान को हैंडओवर होने से पहले ही बिल्डिंग भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गई। रविवार देर शाम कॉलेज बिल्डिंग की दीवार भरभराकर गिर गई जो अब मलबे में तब्दील हो चुका है।

नालंदा में मुख्यमंत्री के पैतृक गांव के पास भीषण डकैती, छह की संख्या में आकर रात में मचाया लूटपाट
यही नहीं इस पांच मंजिला इमारत के सपोर्ट में दिया गया पिलर भी लटक गया है। वहीं इस बिल्डिंग के अन्य हिस्सों में भी दरारें देखी जा रही है। विम्स संस्थान कैंपस के इस शैक्षिणिक भवन में जीएनएम एवं फार्मेसी के विद्यार्थियों की पढ़ाई चलती है जो उस वक्त भी चल रही थी जिस समय ये दीवार गिरी।

नीतीश कैबिनेट में 30 एजेंडों पर मुहर, BLO का मानेदय 6 हजार, एक करोड़ नई नौकरी को मंजूरी
बिल्डिंग के अन्य हिस्सों में दिख रही दरारें किसी बड़े हादसे का न्योता दे रही है। ये बिल्डिंग का ये हाल तब हो गया है जबकि इसी अभी तक संस्थान को पूरे तौर पर हेंडओवर भी नहीं किया गया है।

राहुल गांधी और खरगे के साथ बैठक के बाद पप्पू यादव ने बताया CM कैंडिडेट का नाम, तेजस्वी यादव को दे दी टेंशन
बता दें कि भगवान महावीर आयुविज्ञान संस्थान पावापुरी कैंपस क्षेत्र में फार्मेसी एवं जीएनएम की बिल्डिंग है। जब बिल्डिंग की दीवार गिरी तो अफरातफरी की स्थिति हो गई। वहां पढ़ाई कर रहे छात्रों के बीच भय का माहौल मन गया। डर के साये में छात्र बिल्डिंग से बाहर निकले। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कॉलेज के कई विद्यार्थी वहां मौजूद थे। सुकून की बात ये रही कि हादसे की चपेट में कोई भी छात्र नहीं आया।
20 मिनट की बारिश में गिर गई बिल्डिंग की दीवार
भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा पावापुरी फार्मेसी एंड जीएनएम कॉलेज का शैक्षणिक भवन
संस्थान को हैंडओवर होने से पहले दिख रही हैं बिल्डिंग में दरारें@NitishKumar@yadavtejashwi@TejashwiOffice@sshaktisinghydv@Jduonline@RJDforIndia… pic.twitter.com/hO8vNcv4lt
— Live Dainik (@Live_Dainik) July 15, 2025
बिहार में हॉस ट्रेडिंग मामले में बीमा भारती समेत 4 को नोटिस, EOU ने पूछताछ के लिए बुलाया
इस बिल्डिंग के दीवार का गिरना और दरारें बताती है कि किसी तरह से अधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत ने भ्रष्टाचार किया है। छात्रों के जिंदगी की कीमत पर भ्रष्टाचार किया गया है और सरकार द्वारा दिये गए बजट को भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा दिया गया है। वहां पढ़ाई के रहे छात्रों ने बताया कि भवन की गुणवक्ता पर कई बार सवाल खड़े किये है, कई शिकायतें भी की गई लेकिन उसका कोई फर्क नहीं पड़ा, इसे दुरूस्त करने की कोई पहल नहीं की गई। इसी का नतीजा है कि सिर्फ 20 मिनट की बारिश में दीवार ढह कर गिर गई।
अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित छात्रों ने प्राचार्य अस्मिता शर्म से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। जीएनएम की डॉ अस्मिता शर्म ने बताया कि जीएनएम और फार्मेसी कॉलेज की दीवार अचानक गिर गया है, ये बिल्डिंग अभी तक पूर्ण रूप से हैंडओवर नहीं किया गया है, इसी प्रक्रिया चल रही है। उन्होने कहा कि दीवार गिरने की सूचना बीआईएमसीए को दे दी गई है।








