डेस्कः सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान परेशान हो जा रहा है। ताजा मामला दुल्हा और दूल्हन से जुड़ा है। वीडियों में दोनों कार की पिछली सीट पर ही गंदी हरकत नजर आ रही है। हैरानी की बात यह है कि इसका वीडियो उसकी बहन बना रही है।
इन दिनों एक दूल्हा-दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन इतने ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं कि बेसब्र हुए जा रहे हैं। इस वजह से उन्होंने गाड़ी की पिछली सीट को ही OYO होटल सरीखे बना डाला और अजीबोगरीब हरकतें (Bride groom romance in oyo car viral video) करने लगे। उन्होंने दूल्हे की बहन का लिहाज भी नहीं किया, जो आगे बैठी है और वीडियो बना रही है।
बिहार के वैशाली में भीषण सड़क हादसा, दुल्हन समेत चार की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
ट्विटर अकाउंट @HasnaZaruriHai पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक दुल्हन की विदाई के बाद दूल्हा उसे अपने साथ गाड़ी से ले जा रहा है। दोनों पिछली सीट पर बैठे हैं, उनके बगल में एक व्यक्ति भी बैठा है। आगे की सीट पर दूल्हे की कोई रिश्तेदार बैठी है, जो उसकी बहन लग रही है और बगल में ड्राइवर है। तभी दूल्हा-दुल्हन अजीब हरकतें करने लगे, जिसे देखकर आपको भी जरूर असहजता होगी।
अरे भाई रूक जा थोड़ा, घर_ तक_ तो पहुंच जा तेरी ही है वो 


pic.twitter.com/DN5lAF7Hws
— HasnaZarooriHai
(@HasnaZaruriHai) April 6, 2025
दूल्हे की हरकतें देख लोग हैरान
बहन, दूल्हा-दुल्हन का वीडियो भी बना रही है, पर दोनों पर उसका भी कोई असर नहीं हो रहा है, दोनों आपस में लगे हुए हैं, कैमरे में देख भी रहे हैं, उसके बावजूद रुकने को नहीं तैयार हैं। उनके बगल में बैठा व्यक्ति कैमरे के सामने चेहरा भी नहीं दिखा रहा है। वीडियो के आखिर में दूल्हा, दुल्हन के गले में हाथ डालकर बैठा नजर आ रहा है।
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा- “बेशर्मी की भी हद होती है, शर्म-हया है भी कि नहीं!” एक ने कहा- “सब्र नहीं हो रहा भैया से!” एक ने कहा- “अरे रुक जाओ भाई पहले घर तो पहुंच जाओ या फिर सुहाग रात भी यहीं मनाओगे!” एक यूजर ने कहा- “शायद भरोसा नहीं है, घर पहुंचने से पहले ही BF के साथ भाग गई तो!”।
मेरे लिए सेक्स सबसे जरूरी, वरना बाहर जाकर… Rippling फाउंडर पर अब पत्नी ने खोले राज