पटनाः राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान पटना में बवाल हो गया। सदाकत आश्रम में राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के जमकर भिड़त हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले।
पटना के सदाकत आश्रम में राहुल गांधी की मौजूदगी में आपस में भिड़े कांग्रेसी
पिटाई का आरोप पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के समर्थकों पर लगा: सूत्र
#RahulGandhi@INCIndia@RahulGandhi pic.twitter.com/6k9tTxvfu1
— Live Dainik (@Live_Dainik) April 7, 2025
नीतीश कुमार का ये हाल! दिलीप जायसवाल और संजय झा के इशारे पर उठाते नजर आये आरती की थाली, ताजा वीडियो ने फिर उठाएं कई सवाल
कहा जा रहा है कि एक पूर्व विधायक ने कांग्रेस के पंचायत सचिव की पिटाई कर दी। पीड़ित ने इसे जातिगत मुद्दा बताया, जिसमें राजपूत नेताओं द्वारा भूमिहार कार्यकर्ता को निशाना बनाया गया। पटना में बिहार कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में हंगामा हुआ। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने यहां पहुंचे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक व्यक्ति को ‘चोर’ और ‘पॉकेटमार’ कहकर भगा दिया। व्यक्ति खुद को कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता बता रहा है।कहा तो ये भी जा रहा है कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अखिलेश सिंह के एक समर्थक की कुछ कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी। हमला पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के समर्थकों द्वारा किये जाने की बात कही जा रही है। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दौड़ा दौड़ा कर कार्यकर्ता को पीटा गया। कथित तौर पर बदतमीजी से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक जा पहुंची टुन्ना सिंह के समर्थक भड़क उठे और मारपीट शुरू हो गई।
राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि ये मारपीट नहीं कार्यकर्ताओं का उत्साह था@RahulGandhi @kcvenugopalmp @Allavaru @INCIndia @INCBihar @BJP4Bihar @Jduonline @LJP4India #Bihar #Congress #rahulgandhi… pic.twitter.com/XzecZfLyVl
— Live Dainik (@Live_Dainik) April 7, 2025