गोड्डाः जिले के मेहरमा प्रखंड के साहिचक गांव की रहने वाली इंटर की छात्रा को भागलपुर के कहलगांव के रहने वाले युवक से प्यार हो गया। दोनों की जाति अलग-अलग थी परिवार के लोगों को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था। इसके बाद प्रेमी युगल ने भागलपुर में एक खौफनाक कदम उठाया जिसके बाद दोनों परिवार में कोहराम मच गया।
बोकारो में जयराम महतो का विरोध, बीएसएल के बाद अब जगरनाथ महतो की पुण्यतिथि में जाने से रोका
दरसअल, गोड्डा की रहने वाली साक्षी रानी भागलपुर के कहलगांव में रहकर पढ़ाई करती थी। इसी दौरान रूम पार्टनर के भाई रौशन भारती से उसके दोस्ती हो गई। दोनों के बीच प्यार की भनक परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं थी। दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें तक खाक ली। लड़की दलित जाति की थी और लड़का ओबीसी जाति का इसलिए परिवार के लोगों को दोनों की शादी होना मंजूर नहीं था। इसके बाद दोनों ने एक साथ अपनी जान देने का फैसला कर लिया। कमरें में दोनों की लाश फंदे से लटकी पाई गई। हालांकि परिवार के लोग इसे आत्महत्या मामने को तैयार नहीं है। लड़की के पिता का कहना है कि हमारा सपना था कि बेटी डॉक्टर बनें, हमें ये कतई उम्मीद नहीं थी कि वो आत्महत्या कर सकती है।
बिहार सरकार की मंत्री का मोबाइल गायब, पटना के मंदिर में पूजा के दौरान हुई घटना
जिस कमरें में दोनों के शव मिले उस कमरें में एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि हम दोनों खुशी से आन दे रहे है, इसमें कोई साजिश किसी की नहीं है। इस घटना को लेकर भागलपुर के एसएसपी ह्रदयकांत ने कहा कि पुलिस टी इस मामले की छानबीन कर रही है। एफएसएल की टीम ने भी जांच की है। घटनास्थल पर देखा कि अंदर से दरवाजा बंद था, पुलिस कर्मी के सहयोग से दरवाजे को तोड़ा गया। कमरे के अंदर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसमें लिखा है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और अपनी राजी खुशी से आन दे रहे है। परिवार के लोग इससे सहमत नहीं थे। एसएसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया तो लगता है कि आत्महत्या का मामला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल रिपोर्ट के आने के बाद कुछ ठोस कहा जा सकता है।