पटनाः बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा का चुनाव होना है। बीजेपी लगातार बिहार में अपनी ताकत बढ़ा रही है। जेडीयू-बीजेपी अगला चुनाव एनडीए गठबंधन के तहत लड़ने वाली है लेकिन अगर 2025 विधानसभा चुनाव में गठबंधन को बहुमत मिलती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा उसको लेकर बार-बार सवाल उठ रहे है। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर बयान दिया था कि अटल जी को असली श्रद्धांजलि तब मिलेगी जब बिहार में बीजेपी के मुख्यमंत्री होगा। डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता के इस बयान के बाद बिहार में राजनीतिक खलबली मच गई थी। इसे गठबंधन में दरार के रूप में देखा जा रहा था लेकिन बाद में डैमेज कंट्रोल किया गया।
नंबर बढ़ा दिए, ‘गिफ्ट’ दो; भागलपुर में भी हाथरस जैसा प्रोफेसर, ऑडियो वायरल
नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर सोशल मीडिया और विपक्ष की ओर से उठाये जा रहे सवाल के बीच बिहार बीजेपी के एक और बड़े नेता का बयान सामने आया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मधुबनी से बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा है कि बिहार में चुनाव से पहले एक बड़ा राजनीति भूचाल आयेगा और इस बार बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा।
पटना के बेउर जेल में छापेमारी, जानिये किस एक कैदी के वार्ड में मिले तीन स्मार्टफोन
पत्रकार ने हुकुमदेव नारायण यादव से सवाल किया कि बीजेपी के संगठन की मजबूती के लिए जरूरी है कि बिहार में उसका मुख्यमंत्री हो, अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर भी सवाल उठाया जा रहा है। इस सवाल के जवाब में हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को इससे पहले भी कितनी बार बीमार कहा गया, वो बीमार है या नहीं मै कुछ नहीं कह सकता। मै चाहता हूं कि मजबूत दृढ़ शक्ति वाला, अंगद की तरह पैर टिकाने वाला, मजबूत खुंटा गाड़ने वाला, चाहे दुनिया की शक्ति से टकराने वाला जहां जहां खड़ा हुआ है प्रदेश में वहां बीजेपी ने अपना झंडा लहराया है। बीजेपी अब जिस ठंग से सोचने में लग गई है, केंद्रीय नेतृत्व अपनी दृष्टि जो बना रही है, मुझे अपने राजनीति अपने राजनीतिक अंतरदृष्टि से लगता है कि चुनाव आते-आते कोई ऐसा राजनीति भूचाल आने वाला जिससे सबकुछ पलट जाएगा। बिहार की राजनीति में कोई बहुत बड़ा भूचाल आने वाला है, अगर मेरी दृष्टि और कल्पना के मुताबिक वो भूचाल आया तो मै देखता हूं कि बीजेपी अचानक से सूर्य की तरह चमक जाएगा। अगर मेरी कल्पना के मुताबिक घटना घटित होती है तो ऐसा होगा। मेरी कामना नहीं कल्पना है कि उस अनुसार घटना घटित होगी, बहुत कुछ होगा।