रांचीः बजट सत्र के 12वें दिन विधानसभा में बीजेपी ने गिरिडीह के घोड़थम्भा में हुई हिंसा को लेकर जबदस्त हंगामा किया। सदन की कार्यवाही 11.06 मिनट पर शुरू हुई और विपक्ष के सदस्य हंगामा करने लगे। बीजेपी के सदस्यों द्वारा किये जा रहे हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।शून्यकाल में गिरिडीह की घटना पर बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने कार्यस्थगन प्रस्ताव रखा।
रघुवर दास के बाद बाबूलाल मरांडी पहुंचे गिरिडीह, कहा-मुसलमान को गुंडागर्दी करने की हिम्मत नहीं होती! घोड़थंबा ओपी प्रभारी ने उकसावा देने का किया काम
बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष विधानसभा में गिरिडीह मामले को लेकर बहस करने की मांग पर अड़े रहे। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने इसपर कहा कि ऐसे मामले में पक्ष और विपक्ष संवेदनशील होते है। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोगों की राजनीति है हिंदू-मुस्लिम करना।कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि यहां के लोग बधाई के पात्र है कि हिंदू समाज और मुस्लिम समाज के लोगों ने मिलकर होली खेली है और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम की है। बीजेपी की ओर इशारा करते हुए उन्होने कहा कि इनके नेता वहां लोगों को भड़काने गये थे इसकी शुरूआत उत्तरप्रदेश से हुई थी।

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में RJD अध्यक्ष लालू यादव समन, ED ने पूछताछ के लिए बुलाया
सदन शुरू होते ही बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गिरिडीह में हमारे विधानसभा क्षेत्र में सुनियोजित तरीके से घटना घटी है। उन्होने आगे कहा कि घोड़थम्भा में हिंसा होती रही और पुलिस मूकदर्शन बनी रही। बड़े आश्चर्य की बात है कि इस मामले में 80 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुआ इसमें 40 हिंदू समाज के लोग और 40 मुस्लिम समाज के लोग शामिल है, मैने सुना है कि इस मामले में 22 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिसमें 11 हिंदू समाज के और 11 मुस्लिम समाज के है। हिंदू समाज के लोग हाथों में रंग और गुलाल लेकर होली खेलने जा रहे थे उन्हे फंसाया गया है, आने वाले समय में ईद, रामनवमी और सरहूल का पर्व है इसलिए कानून-व्यवस्था पर बातचीत होनी चाहिए। वित्त मंत्री ने कहा कि जिस दिन गृह विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा होगी, उस दिन इस मसले पर भी चर्चा की जायेगी। कहा कि ऐसी घटना को लेकर राजनीति करना उचित नहीं है।