पटनाः नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के सक्रिय राजनीति में आने की चर्चा पिछले कई महीनों से चल रही है। मीडिया से दूरी बनाकर रखने वाले निशांत कुमार के कुछ बयान पिछले दिनों मीडिया में भी आये जिसमें वो नीतीश कुमार को एक बार फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनने की बातें कह रहे है। लेकिन इसी बीच निशांत कुमार की तस्वीर को जेडीयू के पोस्टर में जगह दी जाने लगी और इस बात को बल मिलता गया कि निशांत जल्द ही सक्रिय राजनीति में आएंगे।

तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी से वर्दी में कराया डांस, कहा-ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिये जाओगे
पटना स्थित जेडीयू दफ्तर के बाहर निशांत कुमार की तस्वीर लगे पोस्टर देखने को मिलता है। पिछले कुछ महीनों से निशांत कुमार जिस तरह से सक्रिय दिख रहे है वो बतता है कि निशांत की राजनीति में एंट्री का वक्त जल्द ही आने वाला है। मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के एक अणे मार्ग स्थित आवास पर होली मिलन समारोह के दौरान एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है। इस तस्वीर में नीतीश कुमार के बेहद करीबी कहे जाने वाले संजय झा और विजय चौधरी के साथ निशांत कुमार दिख रहे है। दोनों के कंधों पर हाथ रखकर निशांत कुमार तस्वीर खींचा रहे है।
सीता सोरेन की जल्द होगी JMM में वापसी! दो साल बाद पैतृक गांव नेमरा आने के बाद मिला बड़ा संकेत
राजनीति में तस्वीरों से बड़ा संकेत मिलता रहा है। इससे पहले संजय झा और निशांत कुमार की दिल्ली में एक साथ बातचीत करने की तस्वीर ने भी चर्चा बटोरी थी। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और मंत्री विजय चौधरी मुख्यमंत्री के सबसे विश्वस्त है, बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन में भी इन दोनों नेताओं की बड़ी भूमिका रही है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार ने अपने दो प्रिय नेताओं को निशांत कुमार की जिम्मेदारी दे दी है और तय समय में निशांत की राजनीतिक पारी भी इन दोनों की देखरेख में शुरू हो जाएगी।