डेस्कः बिहार-झारखंड समेत पूरा देश होली के मस्ती में है। होली में मूड बनाने के लिए लोग शराब का खूब इस्तेमाल करते है। बिहार में शराबंदी के बावजूद जमकर शराब पी जाती है और इसके लिए शराब की तस्करी भी की जाती है। बिहार से सटे झारखंड, बंगाल और यूपी से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी की जाती है और कई शराब तस्करों को पकड़ा भी जाता है, भारी मात्रा में शराब को जब्त भी किया जाता है। शराब तस्करी के लिए हर तरह के वाहन इस्तेमाल होते है।
होली मिलन समारोह में अश्लीलता की हदें पार, प्रमुख पति ने दिखाई बेशर्मी, प्रखंड कार्यालय में नर्तकी के साथ गंदी हरकत
शराब तस्करी का ताजा मामला झारखंड के गोड्डा जिले से आया है जो बिहार के भागलपुर से सटा हुआ है। यहां बड़ी संख्या में तस्कर शराब लेकर बिहार निकल रहे है। इसी दौरान बिहार सरकार का एक सरकारी वाहन अंतर्राज्जीय चेकनाका पर जांच से नहीं बच पाया।

पटना में होलिका दहन की रात दो गुटों में झड़प के बाद फायरिंग, महिला को लगी गोली
शुक्रवार को गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र उर्कुसिया चेकनाका में तैनात चौकीदार से शराब की खेप बिहार ले जा रहे एक सरकारी गाड़ी को रोका। सफेद रंग की बोलेरो जिसका नंबर बीआर-39 के 3100 है इसमें शराब लदी हुई थी। गाड़ी के अंदर तीन लोग बैठे थे जिसमें से एक ने खुद को बिहार के आबकारी विभाग का अधिकारी बताया। चौकीदार द्वारा गाड़ी रोके जाने से अधिकारी भड़क गए, गुस्से में लाल हुए अधिकारी ने चौकीदार पर खूब धौस दिखाई लेकिन चौकीदार बिना चेकिंग के आगे बढ़ने देने को तैयार नहीं हुआ।
सिर्फ भागना नहीं चाहता था, मारे गए अमन साहू का था एक और खतरनाक प्लान; ATS ने किया खुलासा
इसके बाद गुस्से में गाड़ी से उतरकर अधिकारी ने चौकीदार से मारपीट शुरू कर दी। ये सब देखकर आसपास के गांव वाले मौके पर पहुंचे। चौकीदार के समर्थन में गांव वालों ने अधिकारी की गाड़ी को घेर लिया। हालत बिगड़ते देख अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए लेकिन ग्रामीणों ने गाड़ी को पकड़ लिया। बोलेरो गाड़ी पर पुलिस का बोर्ड लगा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पथरगामा प्रभारी मनोहर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि झारखंड से शराब लेकर बिहार जाने के क्रम में उर्कुसिया चेकनाका में चौकीदार के साथ बिहार के आबकारी अधिकारियों ने मारपीट की है। चेकनाका में इनकी गाड़ी को रोका गया है। चौकीदार के साथ मारपीट करने वाले अधिकारियों की पहचान की जा रही है। मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।