रांचीः 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में हरियाणा को हराकर झारखंड राष्ट्रीय चैंपियन बना है।

होली, ईद और सरहूल को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की हाईलेवल मीटिंग, शरारती तत्वों से सख्ती से पिपटने का दिया निर्देश
झारखंड की टीम द्वारा खिताब पर कब्जा किये जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि शाबाश बेटियां…
झारखण्ड बना नेशनल चैंपियन…15वीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में हरियाणा को हराकर जीत दर्ज करने के लिए झारखण्ड की बेटियों को बहुत-बहुत बधाई और जोहार।चैंपियनशिप में अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन करने वाली अन्य सभी टीमों को भी हार्दिक बधाई।