नवरात्र शुरु हो चुके हैं । लोहरदगा के एसपी साहब आरती कर रहे हैं । जो नहीं जानते हैं वे पूछेंगे इसमें खास क्या है । जो जानते हैं वे भी हैरान होंगे । भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी का नाम मोहम्मद हारिस बिन जमां । धर्म है इस्लाम और देवी दुर्गा की आरती उतार रहे हैं , माथे पर तिलक भी है । लोग इसे असली हिन्दुस्तान की तस्वीर बता रहे हैं । ऐसा हिन्दुस्तान जहां सांप्रदायिक सौहार्द सामाज को जोड़ने का काम करता है ।
एसपी हारिस बिन जमां ने की आरती
लोहरदगा के एसपी हारिस बिन जमां इस सौैहार्द के मिसाल नहीं हैं बल्कि एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा भी मंदिर में एसपी साहब का साथ दे रही हैं । इस तस्वीर को देखने के बाद कोई यह नहीं कह सकता है कि पूजा करने वाला यह शख्स गैर हिन्दू है। लोहरदगा में पुलिस केंद्र बक्शीडीपा मंदिर में नवरात्र की शुरुआत हुई । पूजा के पहले ही दिन एसपी हारिस बिन जमा ने मंदिर पहुंचकर ना सिर्फ आरती किया बल्कि तिलक लगाकर पूजा भी की ।
सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल
लोहरदगा जैसे सांप्रदायिक तौर से संवेदनशील जिले में एक मुस्लिम पुलिस अधिकारी द्वारा देवी दुर्गा की आरती उतारने की खबर से हर समुदाय के चेहरे पर सौहार्द के चमक देखने को मिल रही है । स्थानीय लोग चाहे वे किसी भी धर्म को इसकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं । धार्मिक कट्टरता को खत्म करके हारिस बिन जमा ने जिस तरह से एक मिसाल पेश की है उससे उनके पद की गरिमा तो बढ़ी ही हैं साथ ही सहिष्णुता और सौहार्द बढ़ाने में भी मदद मिलेगी ।
एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने भी की आरती
एसपी हारिस बिन जमां के साथ एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने भी देवी दुर्गा के प्रथम रुप शैलपुत्री की आरती उतार ना सिर्फ अपने विभाग के कर्मचारियों का मन मोह लिया है बल्कि जिले भर में संदेश दिया कि हर धर्म का सम्मान करने से सौहार्द बढ़ता है ।
कर चुके हैं विश्वकर्मा पूजा
गौरतलब है कि इससे पहले भी लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने विश्वकर्मा पूजा में शरीक हो कर मिसाल पेश की थी । हारिस बिन जमां ने सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जो लकीर खींची है वो आने वाले अधिकारियों और जिले के नेताओं के लिए उदाहरण के तौर पर हमेशा याद आती रहेगी ।