रांची : पलामू के पूर्व सांसद और आरजेडी नेता घूरन राम अपने समर्थकों के साथ गुरूवार को बीजेपी में शामिल हो गए। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हे बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय भी मौजूद थे। बीजेपी की सदस्यता लेने से एक दिन पहले आरजेडी से इस्तीफा दिया था।
घूरन राम ने बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद पीएम मोदी के प्रति अपनी पूरी आस्था जताई और कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे पूरा करने के लिए वो संकल्पित है। घूरन राम के साथ आरजेडी, जेएमएम, कांग्रेस, आजसू के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा। बीजेपी का दामन थामने वालों में नाला विधानसभा के आजसू नेता माधव महतो, खूंटी के ब्रजेंद्र हेम्ब्रम, राजेंद्र मुंडा आदि शामिल हैं. बारी-बारी से सभी नेताओं और उनके समर्थकों को बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य को कुशासन से मुक्त करने के लिए हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमने चंपई सोरेन से कहा है कि राज्य को लुटेरों और बिचौलिए से मुक्त करिए और भ्रष्ट अफसर पर कार्रवाई करिए तो हम आपको माला पहनायेंगे यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपका भी हश्र हेमंत सोरेन जैसा होगा ।बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रबीन्द्र राय ने कहा कि पार्टी ने झारखंड की सभी 14 सीटों के साथ 400 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है जिसे पार करने में हम जरूर सफल होंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले RJD नेता और पूर्व सांसद घूरन राम BJP में हुए शामिल, बाबूलाल मरांडी ने दिलाई सदस्यता

Leave a Comment
Leave a Comment